‘टूजी मामला जोरदार ढंग से उठाएंगे’ - Zee News हिंदी

‘टूजी मामला जोरदार ढंग से उठाएंगे’



नई दिल्ली : टूजी स्पेक्ट्रम मामले को अंजाम तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए भाजपा ने मंगलवार को कहा कि इस मामले के मुख्य आरोपी पूर्व मंत्री ए. राजा को जमानत मिलने से यह मामला समाप्त नहीं हुआ है और पार्टी इसे संसद में जोरदार ढंग से उठाएगी।

 

पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि संप्रग सरकार में मंत्री रहे राजा को टूजी मामले में जमानत मिल गई है लेकिन इस मामले के ‘महाराजा’ अभी भी बाहर घूम रहे हैं, पार्टी इस मामले को मुकाम तक पहुंचाने से पहले चैन से नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि इस विषय पर मैंने और यशवंत सिन्हा ने लोकसभा अध्यक्ष से आज मुलाकात की और नियम 193 के तहत चर्चा कराने की अनुमति देने का आग्रह किया।

 

भाजपा उम्मीद करती है कि संसद के चालू सत्र में टूजी मामले पर चर्चा कराई जाएगी। टूजी मामले के मुख्य आरोपी राजा को जमानत मिलने के बारे में पूछे जाने पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि संप्रग सरकार में कई मंत्री जेल जाते हैं और जमानत पर बाहर आते हैं। अदालत से जमानत मिलने से मामला समाप्‍त नहीं हो जाता है, जमानत मिलना अदालती प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि टूजी स्पेक्ट्रम में प्रधानमंत्री सदन में कह चुके हैं कि इस संबंध में निर्णय तत्कालीन वित्त मंत्री ने लिया, तत्कालीन वित्त मंत्री (चिदंबरम) अब उस मंत्रालय से बाहर हैं और राजा जेल से बाहर। भाजपा संसदीय दल की आज हुई बैठक में एयरसेल-मैक्सिस विवादास्पद सौदे के मुद्दे को दोनों सदनों में उठाने का फैसला किया गया।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 15, 2012, 16:56

comments powered by Disqus