Last Updated: Thursday, November 10, 2011, 18:03

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत के समक्ष टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में बहुप्रतिक्षित सुनवाई शुक्रवार से शुरू होने की संभावना है। इस मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी, शीर्ष कारोपोरेट अधिकारी और कुछ दूरसंचार कंपनियां आरोपी हैं।
रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (एडीएजी) के शीर्ष कारोपोरेट कार्यकारी सीबीआई की ओर से नामित उन 150 गवाहों में सबसे पहले हो सकते हैं जिन्हें विशेष अदालत के समक्ष पेश होना पड़ेगा। टू जी मामले से निपटने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर विशेष अदालत का गठन किया गया है।
इस मामले की सुनवाई का आधार 22 अक्टूबर को ही तैयार हो गया था जब विशेष सीबीआई न्यायाधीश न्यायमूर्ति ओ पी सैनी ने तीन दूरसंचार कंपनियों समेत 17 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिया था। न्यायमूर्ति सैनी ने कहा था कि इन सभी के खिलाफ प्रथम द्रष्टया पर्याप्त साक्ष्य हैं।
सीबीआई की ओर से अदालत के समक्ष पेश गवाहों की सूची में रिलायंस के समूह अध्यक्ष ए एन सेतुरमन, रिलायंस कैपिटल लिमिटेड के सहायक उपाध्यक्ष आनंद सुब्रमण्यम और एतिसलात डीबी टेलीकाम प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य नियामक अधिकारी विनोद कुमार बुद्धिराजा शामिल हैं। इन्हें जिरह के दौरान शुक्रवार को अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर पेश किया जा सकता है। सीबीआई ने अपनी पहली सूची में अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर अदालत के समक्ष उपस्थित होने के लिए 28 लोगों की सूची पेश की थी।
इस सूची में 11 गवाह रिलायंस से हैं, जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एजेंसी सबसे पहले आरोपी कंपनी रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड और शाहिद उस्मान बलवा प्रायोजित स्वान टेलीकॉम के खिलाफ आरोपों से निपटना चाहती है।
पहली सूची में सीबीआई ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (आरटीएल) के महाप्रबंधक आशीष कैरियेकर, आरटीएल के कंपनी सचिव हसित शुक्ला, रिलायंस एडीएजी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वाणिज्यिक) विश्वनाथ देवराजा राव और आरटीएल के निदेशक सतीश सेठ का भी नाम दर्ज किया है।
इसके अलावा, आरटीएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लेखा एवं वित्त आशीष ताम्बावाला, इसके अतिरिक्त उपाध्यक्ष भरत अम्बेरकर, रिलायंस पावर लिमिटेड के वरिष्ठ वित्त परियोजना उपाध्यक्ष एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी दीपक महेश्वरी और आरटीएल के कंपनी सचिव रमेश शेनॉय को गवाहों की पहली सूची में रखा गया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 00:01