Last Updated: Friday, January 13, 2012, 10:15
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: दुनिया का सबसे सस्ता टैबलेट आकाश अब संकट में पड़ गया है। भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने 70 हजार आकाश टैबलेट का ऑर्डर रोक दिया है।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक खराब क्वालिटी की वजह से सरकार ने आकाश का ऑर्डर रोक दिया है। इस मसले पर सरकार और आकाश का निर्माण करनेवाली कंपनी डेटाविंड के बीच विवाद की भी खबर है। सरकार ने स्कूली बच्चों को बांटने के लिए 1 लाख आकाश का ऑर्डर दिया था। कंपनी 30 हजार टैबलेट की सप्लाई भी कर चुकी है। फिर बाकी के 70 हजार ऑर्डर को फिलहाल रोक दिया गया है। दरअसल कम बैटरी लाइफ और स्लो प्रोसेसर सहित कई शिकायतों के बाद आकाश के ऑर्डर के एक बड़े खेप को रोका गया है ।
खबरों के मुताबिक सरकार ने प्रारम्भिक स्तर पर कंपनी को 1 लाख टैबलेट के ऑर्डर दिए थे, लेकिन आकाश की गुणवत्ता को लेकर शिकायतों के चलते सरकार लैटर ऑफ क्रेडिट को नहीं बढ़ाया गया है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने आपूर्ति कंपनी डाटाविंड को आकाश की खामियों को दूर करने की बात कही है। साथ ही दूसरे विकल्प पर भी विचार कर रही है।
सरकार की ओर से छात्रों को जो आकाश दिया जा रहा है वह बेसिक एंड्रोयड 2.2 फ्रॉयो वर्जन पर आधारित है। इसका प्रोसेसर 366 मेगाहर्ड्ज का है। इसकी 7 इंच की टचस्क्रीन रेजिस्टिव है। इसका बैटर बैकअप करीब 3 घंटे तक का है।
First Published: Saturday, January 14, 2012, 12:21