ट्रेन में आरक्षित टिकट की अग्रिम बुकिंग की अवधि आज से 60 दिन की

ट्रेन में आरक्षित टिकट की अग्रिम बुकिंग की अवधि आज से 60 दिन की

ट्रेन में आरक्षित टिकट की अग्रिम बुकिंग की अवधि आज से 60 दिन की नई दिल्ली : आरक्षित रेल टिकटों की अग्रिम बुकिंग की अवधि चार महीने से घटाकर दो महीने कर दी गई है जो आज से प्रभावी हो जाएगी। रेलवे ने थोक में टिकट बुक करने की दलालों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया है।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ अग्रिम आरक्षण की अवधि घटाकर 60 दिन किए जाने से दलालों पर थोक में टिकट बुक करने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। हमें उम्मीद है कि बुकिंग अवधि घटने से वास्तविक यात्रियों को मदद मिलेगी।’’ थोक में टिकट बुक कराने से दलालों को रोकने के लिए रेलवे निरस्तीकरण शुल्क पहले ही 10 रुपये तक बढ़ाकर 50 रुपये प्रति टिकट कर दिया है।

दलालों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे ने तत्काल बुकिंग प्रणाली में भी बदलाव किया है जिसके तहत किसी भी एजेंट को इंटरनेट पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 00:00

comments powered by Disqus