ट्रेन में महिला सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम की सिफारिश

ट्रेन में महिला सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम की सिफारिश

नई दिल्ली : रेलवे में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए संसद की एक समिति ने रेल मंत्रालय से महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये जाने और महिलाओं के लिए अधिक सुविधायें मुहैया कराने संबंधी योजनाओं को पूरे उत्साह के साथ तेजी से लागू करने की सिफारिश की है।

रेल संबंधी संसदीय स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रेल मंत्रालय ने समिति को बताया है कि रेलवे महिलाओं के लिए अधिक संख्या में यात्री डिब्बे उपलब्ध करायेगी और रेलगाड़ियों में महिलाओं के लिए बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगी । साथ ही यह भी बताया कि रेलवे स्टेशनों पर महिलाओं के लिए शौचालयों और विशेष महिला प्रतिक्षालय की व्यवस्था की जा रही है ।

द्रमुक नेता टी आर बालू की अध्यक्षता वाली इस समिति ने रेलवे की वर्ष 2013-14 की अनुदान मांगों पर संसद में पेश अपनी रिपोर्ट में रेलवे द्वारा उठाये जा रहे इन कदमों की प्रशंसा करते हुए इन परियोजनाओं को पूरे उत्साह के साथ पूरा किये जाने की सिफारिश की और साथ ही कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए त्रुटिहीन सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किये जाने चाहिए । समिति ने अपनी सिफारिशों में कहा कि महिलाओं के लिए कोचों को स्पष्ट रूप से चिन्हित किया जाना चाहिए साथ ही प्लेटफार्म पर इस तरह के कोचों को रूकने के स्थान के संबंध में समुचित संकेत चिन्ह दर्शाए जाने चाहिए। रेलवे को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि रात के समय सभी प्लेटफार्म पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था हो। समिति ने यह भी कहा कि इस तरह के प्रावधानों के बारे में मीडिया के माध्यम से पर्याप्त ढंग से प्रचारित किया जाना चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 28, 2013, 13:38

comments powered by Disqus