ट्विटर पर PMO के चहेते पांच लाख के पार

ट्विटर पर PMO के चहेते पांच लाख के पार

नई दिल्ली : जनता से सीधे संवाद के लिए ट्विटर की रंगीन दुनिया में कदम रखने वाले भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रशंसकों की संख्या इस माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट पर मात्र 15 महीने के अंदर पांच लाख के जादुई आंकड़े को पार कर गई है।

गांधीवादी कार्यकर्ता अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार आंदोलन की हनक के बीच 23 जनवरी 2012 को ट्विटर पर उतरे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यालय के ट्विटर अकाउंट ‘एटपीएमओइंडिया’ के चाहने वालों की संख्या सोमवार देर शाम पांच लाख के आंकड़े को पार कर गई । वर्तमान समय में प्रधानमंत्री कार्यालय के चाहने वालों की संख्या पांच लाख 583 हो गई है।

पीएमओ ने पिछले करीब 15 महीने के अंदर ट्विटर पर काफी सक्रियता दिखाई है और अब तक इसने 2014 ट्वीट किए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय कुल 35 लोगों और संगठनों को ‘फालो’ करता है जिसमें ब्राजील की राष्ट्रपति डिलमा रोउसेफ, ब्रिक्स, योजना आयोग, सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह, उमर अब्दुल्ला, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, शशि थरूर, मलेशिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद नजीब तुन रज्जाक, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून, ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और रूस के प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव शामिल हैं।

मजेदार बात यह है कि ट्विटर का सबसे अधिक इस्तेमाल करने वालों में शामिल और ट्विटर पर सबसे अधिक लोकप्रिय नेता अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का नाम इसमें नहीं है। प्रधानमंत्री कार्यालय विपक्ष के किसी भी नेता को ‘फालो’ नहीं करता है जबकि विपक्षी भाजपा के कई नेता जैसे सुषमा स्वराज, गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर बेहद सक्रिय हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के ‘फालोवरों’ में कई शीर्ष हस्तियां, आम नागरिक और पत्रकार शामिल हैं। प्रशंसकों के मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों और प्रधानमंत्रियों के कार्यालय से काफी पीछे है। ओबामा के ट्विटर पर 29,522,763 फालोवर, डेविड कैमरन के 2,294,473, ब्राजील की राष्ट्रपति डिल्मा रोउसेफ के 1,820,326, मेदवेदेव के 579,267 फालोवर हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 9, 2013, 16:22

comments powered by Disqus