Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 23:33

नई दिल्ली : ट्विटर ने कहा है कि उसे उन वेबपेजों को ब्लॉक करने में तकनीकी समस्याएं आ रही है जिस पर छेड़छाड़ किए गए और भड़काउ चित्र लगाए गए हैं, लेकिन सरकार ने स्पष्ट किया कि सोशल नेटवर्किंग साइट को उन्हें हटाना होगा या दंडात्मक कार्रवाई का सामना करना होगा।
आपत्तिजनक वेबपेजों को तत्काल ब्लॉक करने को लेकर निर्देश का सामना करने वाले ट्विटर ने इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग को सूचित किया है कि उसे ऐसे पेजों को हटाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उसने इसके लिए और समय दिये जाने की मांग की।
सरकारी अधिकारियों ने कहा कि ट्विटर का जवाब समय प्राप्त करने का प्रयास हो सकता है और वे नेटवर्किंग साइट से यह कहने की तैयारी कर रहे हैं कि वे स्पष्ट रूप से बताए कि वह उन (करीब 28) वेबपेजों को ब्लॉक कर पाएगी या नहीं।
यह पूछे जाने पर कि क्या ट्विटर समय प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है, एक अधिकारी ने कहा कि हम इससे इनकार नहीं कर रहे हैं। अधिकारियों ने अपना रुख सख्त करते हुए कहा कि सरकार वेबपेजों को ब्लॉक चाहती है और ऐसा करना ट्विटर की जिम्मेदारी है कि ऐसा कैसे करता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें कार्रवाई का सामना करना होगा।
इस बीच, गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने उन खबरों से इनकार किया कि कुछ व्यक्तियों के ट्विटर एकाउंटों को ब्लॉक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां चाहती थी कि ऐसे वेबपेजों को हटा लिया जाए जिन पर आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कोई व्यक्तिगत अकाउंट को ब्लॉक नहीं कर रही है।
पीएमओ के नाम अब भी चल रहे फर्जी ट्विटर अकाउंटप्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यालय के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट आज भी चलते रहे जबकि सरकार ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को ऐसे पृष्ठ हटाने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मिलते जुलते छह फर्जी ट्विटर अकाउंट आज भी सक्रिय देखे गए। इनमें आज के राजनीतिक घटनाक्रम पर कुछ ट्वीट भी किए गए। एक ट्विटर अकाउंट ‘एट पीएमओ इंडिया...’ में शाम करीब पांच बजे अंतिम ट्वीट हुआ जबकि दूसरे ट्विटर अकाउंट ‘पीएमओ’ में शाम पांच बजे के बाद ट्वीट किया गया।
एक और फर्जी अकाउंट में टिप्पणी की गई कि ट्विटर अकाउंट को अब तक ब्लॉक नहीं किया गया है जबकि अन्य ने कहा कि ट्विटर अकाउंट ब्लॉक नहीं किया गया लेकिन वह अगले एक पखवाड़े तक ट्वीट नहीं करेगा क्योंकि ब्लॉगर छुट्टी पर जाने वाला है। करीब 23,000 से अधिक फॉलोअर वाले ट्विटर अकाउंट ‘पीएम इंडिया’ ने खुद ही सभी ट्वीट हटा दिए। प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि ट्विटर ने सरकार के साथ सहयोग का वादा किया है। इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने उसके समक्ष पीएमओ के आधिकारिक अकाउंट से मिलते जुलते छह अकाउंट्स में आपत्तिजनक सामग्री होने के बारे में शिकायत की थी। ट्विटर ने कहा कि वह अनुरोध की समीक्षा कर रहा है और संचार तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से ‘गैरकानूनी सामग्री और विशिष्ट गैरकानूनी ट्वीट’ का पता लगाने के लिए अतिरिक्त जानकारी मांगेगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के साइबर सुरक्षा प्रकोष्ठ से ऐसे अकाउंट्स को ब्लॉक करने के लिए कहा है क्योंकि उनमें ‘सांप्रदायिकता’ संबंधी सामग्री है और उनसे गंभीर समस्या हो सकती है क्योंकि ऐसे अकाउंट्स प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक अकाउंट से मिलते जुलते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 23:33