Last Updated: Sunday, November 11, 2012, 19:44

पटना/मुंबई : बिहार के नक्सल प्रभावित कैमूर जिला के अघौरा प्रखंड में बच्चों को शिक्षा की मोड़ने के उद्देश्य से लगाए गए बॉलीवुड अदाकार अमिताभ बच्चन के पोस्टर को पुलिस ने हटा लिया है।
बिग बी ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा था कि तस्वीरों का उनकी अनुमति के बगैर इस्तेमाल किया गया।
बच्चन ने ट्वीट किया,‘बिहार पुलिस द्वारा मेरी तस्वीर का इस्तेमाल करने की खबर पढ़ी। यह अवैध है, कोई अनुमति ली, दी नहीं गई, वकील अब सक्रिय हैं।’ कैमूर जिला पुलिस अधीक्षक उमाशंकर सुधांशु ने बताया कि बच्चन जी द्वारा इस बारे में एतराज जताए जाने पर औघारा प्रखंड में मात्र एक ही जगह जहां पुलिस द्वारा बच्चों को पढ़ाया जाता है, लगे उनके एक बैनर को हटा लिया गया है।
अमिताभ ने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखे पोस्ट में भी इसका जिक्र करते हुए कहा,‘बिहार पुलिस ने माओवादियों के खिलाफ अपनी लड़ाई के लिए पुलिसकर्मियों की भर्ती में मेरी तस्वीर का इस्तेमाल किया। यह पूरी तरह से गैरकानूनी, गलत और अपमानजनक है।
उन्होंने कहा,‘वे (बिहार पुलिस) मेरी या ‘सोनी’ के अनुमति के बगैर ऐसा नहीं कर सकते हैं। उन्होंने इजाजत नहीं ली और उन्हें इसका इस्तेमाल फौरन बंद कर देना चाहिए। हम अपने वकीलों से इस बारे में बात कर रहे हैं।’
गौरतलब है कि बिहार पुलिस ने राज्य के माओवाद प्रभावित कैमूर जिले में अपनी ओर से एक पोस्टर जारी किया था जिसमें अमिताभ बच्चन की तस्वीर और एक कविता भी थी। कैमूर जिला के पुलिस अधीक्षक उमाशंकर सुधांशु ने कहा कि इस बारे में बच्चन जी को गलत जानकारी दी गई है बल्कि हमलोग बच्चों को पढ़ाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नक्सल इलाके में आमतौर पर बच्चे पढ़ते नहीं है और जो भी थोड़ा बहुत शिक्षित होते हैं उन्हें नक्सली अपने दल में शमिल कर लेते हैं।
इसबारे में जिला पुलिस द्वारा बिग-बी से अनुमति ली गई थी या नहीं, इसबारे में पूछे जाने पर सुधांशु ने कहा कि वे यह नहीं समझे कि इसके लिए उनकी अनुमति की आवश्यक्ता होगी क्योंकि उनके नाम का इस्तेमाल बच्चों को शिक्षित करने और समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के उद्देश्य से न कि किसी व्यवसायिक या पैसा कमाने के उद्देश्य से किया गया था।
उन्होंने कहा कि सोनी टीवी चैनल पर चलने वाले कार्यक्रम ‘केबीसी’ में उनका एक नारा है कि ज्ञान ही सबकुछ, इससे ही सबकुछ हासिल किया जा सकता है, न पिता और न ही उनका नाम काम आता है।
जिला पुलिस द्वारा ऐसा करने से अगर बच्चन जी को अगर कोई कष्ट हुआ है तो वे इसके लिए क्षमाप्रार्थी हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 11, 2012, 19:44