Last Updated: Saturday, December 24, 2011, 03:23
नई दिल्ली : दिल्ली में शनिवार की सुबह इस मौसम में अब तक की सबसे ठंडी सुबह रही जब पारा ठिठुरकर 3.3 पर आ गिरा। मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार का न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे और कल के छह डिग्री तापमान से काफी नीचे रहा। कल का अधिकतम तापमान अब तक का सबसे कम 19.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के सूत्रों का कहना है कि रविवार को क्रिसमस की सुबह पारा और गिरकर दो डिग्री सेल्सियस पर आ सकता है और शनिवार से भी ज्यादा ठंड पड़ सकती है। अभी तक इस मौसम का सबसे ठंडा दिन 16 दिसंबर था जिस दिन न्यूनतम तापमान गिरकर 4. 7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था और अधिकतम तापमान 21. 7 डिग्री पर था। पिछले साल 22 दिसंबर को न्यूनतम तापमान गिरकर 5.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था।
पिछले एक दशक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री 12 दिसंबर 2005 को रिकार्ड किया गया था । इसके अलावा सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 28. 4 डिग्री सेल्सियस 15 दिसंबर 2003 को रिकार्ड किया गया था। दिसंबर के महीने में न्यूनतम तापमान के सबसे कम होने का रिकार्ड 1945 की 26 दिसंबर रिपीट दिसंबर के नाम है जब न्यूनतम तापमान गिरकर 1.1 डिग्री सेल्सियस हो गया था इसी तरह दिसंबर महीने में सबसे उंचा अधिकतम तापमान 3 दिसंबर 1987 को हुआ था।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 24, 2011, 18:40