Last Updated: Sunday, September 15, 2013, 13:26
ज़ी मीडिया ब्यूरो/आलोक कुमार रावरेवाड़ी : भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री रविवार को जहां हरियाणा के रेवाड़ी सेना के पूर्व कर्मियों को संबोधित करने वाले हैं, वहीं पार्टी ने रैली में उपस्थित न हो सकने वाले लोगों के लिए एक नया तरीका निकाला है। ऐसे लोग 022-45014501 डायल कर मोदी का भाषण लाइव सुन सकेंगे।
पीएम पद का उम्मीदवार बनने के बाद मोदी की यह पहली रैली है। मोदी चुनाव-प्रचार में आधुनिक तकनीक का बखूबी इस्तेमाल करते हैं और 2014 के लोकसभा चुनावों में भी वह प्रौद्योगिकी का बेहतर इस्तेमाल करने की दिशा में अग्रसर हैं। वर्ष 2012 के गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान मोदी की टीम ने 3डी तकनीक का इस्तेमाल किया था। समझा जाता है कि रैली में मोदी यूपीए की सुरक्षा नीति पर हमला बोलेंगे।
पूर्व सेना कर्मियों को पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह भी संबोधित करेंगे। जनरल सिंह के भाजपा में शामिल होने की भी अटकलें हैं।
First Published: Sunday, September 15, 2013, 13:26