डीआईजी रविकांत फिर से करेंगे कोलगेट की जांच

डीआईजी रविकांत फिर से करेंगे कोलगेट की जांच

डीआईजी रविकांत फिर से करेंगे कोलगेट की जांचज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली: बहुचर्चित कोल ब्लॉक आवंटन की सीबीआई जांच की जिम्मेदारी एक बार फिर से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रविकांत संभालेंगे। रविकांत को इससे पहले भी कोल ब्लॉक घोटाले की जांच टीम में शामिल थे। जांच के बीच में ही उनका सीबीआई से तबादला कर इंटेलीजेंस ब्यूरो में भेजे दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद रविकांत को दोबारा सीबीआई जांच टीम में बुलाया गया। हालांकि, जांच पूरी होने के बाद वह आईबी में ही अपनी सेवाएं देंगे।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने मंगलवार जारी आदेश में कहा, कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले की जांच का कार्य पूरा होने तक डीआईजी सीबीआई के तौर पर आईपीएस रविकांत की दोबारा नियुक्ति की मंजूरी दी जाती है। विभाग ने इस बाबत आवश्यक निर्देश सीबीआई निदेशक को दे दिए हैं। कोल ब्लाक आवंटन मामले की जांच रिपोर्ट में छेड़छाड़ पर आठ मई को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रविकांत के तबादले पर कड़ा रुख अपनाया था। अदालत ने उन्हें घोटाले की जांच का जिम्मा दोबारा सौंपने का आदेश दिया था।

ओडिशा कैडर के 1998 बैच के आईपीएस रविकांत के तबादले पर सीबीआई ने अपनी सफाई में कहा था कि उक्त अफसर ने जांच एजेंसी में अपना कार्यकाल पूरा कर लिया था। उन्हें डीआईजी का प्रमोशन देते हुए आईबी भेजा गया था। विस्तार दिए जाने के बावजूद पारिवारिक कारणों से वह सीबीआई से चले गए। गौरतलब है कि इस बहुचर्चित मामले में सीबीआइ अब तक 11 एफआइआर दर्ज कर जांच में जुटी है।

First Published: Wednesday, May 29, 2013, 21:42

comments powered by Disqus