डीजी वंजारा के इस्तीफे की जांच करेगी सीबीआई

डीजी वंजारा के इस्तीफे की जांच करेगी सीबीआई

नई दिल्ली : केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा कि वह इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले के संबंध में जेल में बंद आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा के त्याग पत्र की जांच करेगी। वंजारा ने हाल में इस्तीफा देते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाये थे।

सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम वंजारा के त्याग पत्र की सामग्री की जांच करेंगे और देखेंगे कि क्या इससे कोई नई बात ली जा सकती है या नहीं।’ उन्होंने कहा कि फर्जी मुठभेड़ मामले में जांच अंतिम चरण में है तथा जल्द ही एक और आरोप प़त्र दायर किया जाएगा।

सिन्हा ने कहा, ‘हमने इस मामले में पूरक आरोप पत्र दायर करने के लिए अदालत से समय मांगा है। हमें आशा है कि हम जल्द ही जांच पूरी कर पाएंगे।’’ वंजारा ने सोमवार को अपना इस्तीफा देते हुए गुजरात की मोदी सरकार पर अपने ‘विश्वसनीय सिपाहियों’ की रक्षा करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया। हालांकि राज्य सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 00:25

comments powered by Disqus