डेविड हेडली का बयान प्रकट नहीं कर सकता: शिंदे

डेविड हेडली का बयान प्रकट नहीं कर सकता: शिंदे

डेविड हेडली का बयान प्रकट नहीं कर सकता: शिंदेनई दिल्ली : सरकार ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के साथ करार के चलते वह मुंबई आतंकवादी हमला अभियुक्त डेविड हेडली से मिली कोई सूचना प्रकट नहीं कर सकती। इसपर विवाद जारी है कि क्या हेडली ने इशरत जहां के कथित आतंकवादी रिश्ते के बारे में कुछ कहा है।

केन्द्रीय गृह मंत्री सुशीलकुमार शिंदे से जब पूछा गया कि क्या राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गृहमंत्रालय को ऐसी कोई रिपोर्ट दी है जिसमें कहा गया है कि हेडली ने अपने इकबालिया बयान में इशरत का नाम नहीं लिया है, तो उन्होंने कहा, ‘(एनआईए) रिपोर्ट अभी आनी है।’ इशरत जहां की जून 2004 में कथित रूप से एक फर्जी मुठभेड़ में हत्या कर दी गई थी।

शिंदे ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘हेडली ने जो कुछ भी कहा, यह (अमेरिकी एजेंसी) एफबीआई के समक्ष है। और एफबीआई एवं एनआईए के बीच एक समझौता है। इसलिए, हम उसे प्रकट नहीं कर सकते।’

केन्द्रीय गृहमंत्री इन सवालों का जवाब दे रहे थे कि क्या हेडली ने अमेरिकी हिरासत में 2011 में पूछताछ के दौरान एनआईए को दिए गए अपने बयान में पाकिस्तान आधारित एक आतंकवादी समूह के साथ इशरत के कथित रिश्तों के बारे में कहा था।

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के आग्रह पर गृहमंत्रालय ने पिछले पखवाड़े को एनआईए को यह पता लगाने को कहा था कि क्या इशरत आतंकवादी थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 18:13

comments powered by Disqus