Last Updated: Friday, December 14, 2012, 21:38
नई दिल्ली : रक्षा अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी के मद्देनजर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने शुक्रवार को रक्षा सेवाओं की चिकित्सा इकाई की आलोचना की।
डॉक्टरों की कमी के चलते मरीजों की देखभाल प्रभावित होने की आशंका है। आज संसद में पेश की गई कैग की एक रिपोर्ट में कहा गया है,‘महानिदेशक, रक्षा बल चिकित्सा सेवाओं के अधीन आने वाले अस्पतालों कुल मिलाकर 12 प्रतिशत चिकित्सा अधिकारियों की कमी है.. यहां तक कि कमांड और विशेष अस्पतालों में भी 25 से 93 प्रतिशत तक की कमी है।’
रक्षा सेवाओं में चिकित्सा प्रतिष्ठान पर कैग की रिपोर्ट पाया गया कि रक्षा बलों में 298 विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी है, जबकि ऐसे डाक्टरों की अधिकृत संख्या 2,217 है। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 14, 2012, 21:38