तंबाकू उत्पादों पर कड़ी चेतावनी को मंजूरी

तंबाकू उत्पादों पर कड़ी चेतावनी को मंजूरी

नई दिल्ली: तंबाकू विरोधी अभियान के तहत एक नई पहल करते हुए सरकार ने तंबाकू उत्पादों पर तस्वीरयुक्त कड़ी चेतावनी को अंतिम रूप दे दिया है। इसे अगले साल एक अप्रैल से लागू कर दिया जायेगा।

चेतावनी वाली नई तस्वीरें ज्यादा प्रभावी हैं और तंबाकू के इस्तेमाल से शरीर को होने वाले नुकसान का बखूबी चित्रण करती हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने तीन तस्वीरयुक्त चेतावनी को कल मंजूरी दी और उसे अधिसूचना के लिये भेज दिया। ये तस्वीरें धूम्रपान तथा बिना धुंए वाले तंबाकू से संबद्ध हैं।

ये तस्वीरें मौजूदा तस्वीरों का स्थान लेंगी। मौजूदा तस्वीरों में इंग्लैंड के फुटबाल खिलाड़ी जान टेरी की भी तस्वीर शामिल हैं जिनके प्रबंधकों ने मंत्रालय को कानूनी कार्रवाई का नोटिस दिया है।

साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहली बार नई तस्वीर में ‘चेतावनी’ शब्द जोड़ा है और इसे ‘लाल’ रंग में इस संदेश के साथ प्रकाशित करने को कहा है- ‘धूम्रपान मृत्यु को दावत देना है’ और ‘तंबाकू सेवन मौत है।’’ मंत्रालय के एक शीर्ष सूत्र ने बताया, ‘‘पहली बार हमने तस्वीर वाली चेतावनी की लंबाई तथा चौड़ाई का निर्धारण किया है। तस्वीरयुक्त चेतावनी को स्पष्ट करने पर जोर दिया गया है जिससे वह ठीक से दिखे, अब तक तंबाकू उद्योग से जुड़ी कंपनियां तस्वीर में अपने मुताबिक बदलाव करती रहती थी और उससे वह ठीक से दिखाई नहीं देता था। लेकिन वे अब ऐसा नहीं कर सकेंगी।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 2, 2012, 13:00

comments powered by Disqus