तकनीकी खराबी के चलते जीएसएलवी डी-5 की लॉन्चिंग टली

तकनीकी खराबी के चलते जीएसएलवी डी-5 की लॉन्चिंग टली

तकनीकी खराबी के चलते जीएसएलवी डी-5 की लॉन्चिंग टलीश्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश) : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एक उपग्रह को लेकर जाने वाले रॉकेट जीएसएलवी डी-5 का प्रक्षेपण सोमवार को ईंधन रिसाव होने के चलते स्थगित कर दिया।

इसरो के अध्यक्ष के राधाकृष्णन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘ईंधन रिसाव होने के चलते हम जीएसएलवी डी-5 का प्रक्षेपण स्थगित कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘रॉकेट को असेंबली बिल्डिंग ले जाया जाएगा। हम डेटा का आकलन करेंगे और ईंधन रिसाव के कारण का पता लगाएंगे।’ इसरो ने ईंधन रिसाव का पता लगने के बाद निर्धारित प्रक्षेपण समय शाम चार बजकर 50 मिनट से 74 मिनट पहले उलटी गिनती रोक दी।

जीएसएलवी डी-5 के लिए 29 घंटे की उलटी गिनती रविवार को पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर शुरू हुई थी। रॉकेट को 1982 किलोग्राम वजनी जीसैट.14 उपग्रह को लेकर जाना था। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 19, 2013, 16:41

comments powered by Disqus