Last Updated: Wednesday, April 11, 2012, 11:34
नई दिल्ली: इंडोनेशिया में बुधवार को आए जबरदस्त भूकंप के बाद सुनामी की आशंका के मद्देनजर मौसम विभाग ने लोगों से तटीय इलाकों से दूर रहने को कहा है। साथ ही विभाग ने यह भी कहा कि इस समय ऐसी कोई भयावह स्थिति नहीं है और घबराने की जरूरत नहीं है।
सिस्मोलॉजी विभाग के निदेशक आरएस दत्तात्रेय ने कहा कि इंडोनेशिया में दोपहर 2,09 बजे 8.6 तीव्रता का भूकंप आया, इसका केंद्र सुमात्रा के उत्तर में था। उन्होंने कहा कि तटीय राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने और मछुआरों को समुद्र में जाने की योजना स्थगित करने को कहा गया है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में लोगों को तटीय क्षेत्रों को खाली कर भीतर आने को कहा गया है।
दत्तात्रेय ने कहा कि कि झटकों के बाद झटका संभव है, लेकिन अभी कोई तात्कालिक खतरे की बात नहीं है। हालांकि, मौसम विभाग ने बताया कि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु में दोबारा झटकों को महसूस किया गया।
First Published: Wednesday, April 11, 2012, 22:05