तत्काल टिकट बुकिंग में एजेंटों पर नकेल - Zee News हिंदी

तत्काल टिकट बुकिंग में एजेंटों पर नकेल

नई दिल्ली : रेलगाड़ियों में तत्काल टिकट योजना के तहत टिकटों के आरक्षण के दुरूपयोग को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद रेल मंत्रालय ने गुरुवार को इंटरनेट के जरिए सुबह में शुरुआती एक घंटे तक एजेंटों द्वारा टिकटों की बुकिंग पर रोक लगाने का निर्णय किया है।

 

रेल मंत्रालय के मुताबिक, आईआरसीटीसी एजेंटों द्वारा ई-टिकट सुविधा के दुरूपयोग को रोकने के लिए रेलवे ने सुबह आठ बजे से नौ बजे तक त्वरित बुक विकल्प एवं कैश कार्ड बुकिंग को बंद करने का निर्णय किया है। साथ ही इंटरनेट के जरिए टिकट प्राप्त करने वाले लोगों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी के सर्वर की क्षमता को बढ़ा दिया गया है और गलत तथा अवैध बुकिंग को हतोत्साहित करने के लिए रिफंड के नियमों को सख्त बनाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 20, 2011, 21:47

comments powered by Disqus