Last Updated: Friday, November 11, 2011, 12:49
नई दिल्ली : रेलवे के तत्काल टिकट अब दो दिन पहले नहीं, बल्कि एक ही दिन पहले बुक कराए जा सकेंगे। रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि तत्काल टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। तत्काल टिकट ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से यात्रा के एक दिन पहले तक ही कराए जा सकेंगे। इसमें यात्रा का दिन शामिल नहीं होगा। कन्फर्म तत्काल टिकट पर कोई धन वापसी (रीफंड) नहीं होगी, लेकिन ट्रेन रद्द होने या विलंब से चलने की स्थिति में धन वापस किया जाएगा।
टिकटों की बिक्री पर ऑनलाइन नजर रखने वाले ट्रैवल एजेंटों को सुबह आठ बजे से 10 बजे के बीच तत्काल टिकट बनाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। मंत्री ने तत्काल टिकट काउंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी ऐलान किया ताकि टिकटों को गलत हाथ में पड़ने देने से रोका जा सके। नए तत्काल नियम सप्ताह भर में लागू कर दिए जाएंगे। इसके तहत टिकट खोने की स्थिति में कोई भी डुप्लीकेट टिकट अब जारी नहीं किया जाएगा।
रेल मंत्री ने 26 नई ट्रेनों की शुरुआत, आठ ट्रेनों के विस्तार और पांच ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी का भी ऐलान किया। रेल मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि नई ट्रेनों को दो से तीन दिन में हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया जाएगा। नई ट्रेनों में पुणे-सिकंदराबाद शताब्दी एक्सप्रेस शामिल है जो रोजाना चलेगी।
द्वारका-तूतीकोरिन साप्ताहिक एक्सप्रेस और मंगलौर-पालक्कड़ इंटरसिटी एक्सप्रेस भी जल्द ही चालू होंगी। त्रिवेदी ने हुबली-बीजापुर पैसेंजर को शोलापुर तक बढ़ाने की घोषणा की। बेंगलुरु-हुबली जनशताब्दी अब रोज चलेगी। इस समय यह सप्ताह में छह दिन चलती है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 12, 2011, 18:06