तमिलनाडु की ओर बढ़ा ठाणे चक्रवाती तूफान - Zee News हिंदी

तमिलनाडु की ओर बढ़ा ठाणे चक्रवाती तूफान

चेन्नई : तमिलनाडु ने ‘ठाणे’ चक्रवाती तूफान की संभावित दस्तक के लिए शुक्रवार को खुद को तैयार किया। तूफान के शुक्रवार को अहले सुबह प्रदेश के उत्तरी हिस्से में पहुंचने की संभावना है जिसके कारण तेज गति से हवाएं चलने और जोरदार बारिश होने की आशंका है। प्रदेश सरकार ने चेन्नई, कुड्डलोर और तिरूवरूर सहित तटीय जिलों के शैक्षणिक संस्थानों में कल छुट्टी की घोषणा की है।

 

क्षेत्रीय मौसम विभाग कार्यालय ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपश्चिम में बना बेहद भीषण तूफान ‘ठाणे’ पश्चिम की ओर बढा और पुडुचेरी के 180 किलोमीटर पूर्व की ओर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि तूफान के 30 दिसंबर की सुबह पश्चिम की दिशा में नागपट्टिनम और चेन्नई के बीच पूर्वी तमिलनाडु की ओर बढने की संभावना है।

 

कार्यालय ने कहा कि उत्तर तमिलनाडु और पुडुचेरी में 25 सेंटीमीटर तक भीषण बरसात हो सकती है जबकि दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में भारी से बेहद भारी बारिश होगी। उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर 55 - 65 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 75 किलोमीटर प्रति घंटे तक तेज हवाओं के चलने की संभावना है।

 

मौसम कार्यालय ने कहा कि हवा की गति 135 किलोमीटर प्रति घंटे तक जाएगी। उन्होंने बताया कि पुडुचेरी और तमिलनाडु के चेन्नई, तिरूवल्लूर, कांचीपुरम और विल्लूपुरम जिलों के निचले इलाकों में समुद्र की लहरों के एक से डेढ मीटर तक उंचे उठने की संभावना है। समुद्र में मौसम खराब है तथा इसके और खराब होने की आशंका है।

 

तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के मछुआरों को अगले 48 घंटों तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है। इस बीच, प्रदेश सरकार ने बताया कि तूफान से निपटने के लिए कदम उठाए गए हैं और स्थिति की निगरानी के लिए अधिकारियों की विशेष टीमें बनाई गई है। पीडब्ल्यूडी सचिव एम साईकुमार ने तूफान के असर से ‘युद्धस्तर’ पर निपटने के लिए बैठक की। उन्होंने कहा कि चेन्नई के लिए पेयजल की आपूर्ति करने वाले जलाशयों से अतिरिक्त जल छोड़ा जाएगा।

(एजेंसी)

First Published: Friday, December 30, 2011, 08:55

comments powered by Disqus