तमिलनाडु को पानी रोकने पर प्रधानमंत्री नाराज

तमिलनाडु को पानी रोकने पर प्रधानमंत्री नाराज

तमिलनाडु को पानी रोकने पर प्रधानमंत्री नाराजचेन्नई : पीएमके के संस्थापक एस रामदॉस ने केआरएस जलाश्य से तमिलनाडु को पानी की आपूर्ति रोकने पर मंगलवार को कर्नाटक को आड़े हाथों लिया और मांग की कि केन्द्र सरकार कावेरी नदी पर बने तमाम बांध अपने नियंत्रण में ले ले।

उन्होंने तमिलनाडु सरकार की इस बात के लिए भी आलोचना की कि उसने मामले पर विचार के लिए तीन बार सर्वदलीय बैठक बुलाई, लेकिन उसमें विपक्षी दलों को शामिल नहीं किया।

यहां एक बयान में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (कावेरी नदी प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में) और उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद पानी छोड़ना बंद करने का कर्नाटक का निर्णय देश की संप्रभुता के खिलाफ जाएगा।

उच्चतम न्यायालय का ‘अपमान’ करने पर कर्नाटक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को कावेरी नदी पर बने सभी बांधों को अपने नियंत्रण में ले लेना चाहिए।

उन्होंने मांग की कि केन्द्र को बांधों की सुरक्षा के लिए सेना को तैनात करना चाहिए और तमिलनाडु के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 9, 2012, 14:20

comments powered by Disqus