Last Updated: Friday, March 30, 2012, 06:19
तिरुनेलवेली (तमिलनाडु) : तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के कृष्णापुरम के निकट 16वीं सदी में बनाए गए वेंकटचलपति मंदिर से दो शक्तिशाली देसी बम बरामद किए गए हैं ।
पुलिस ने बताया कि कल एक बम निरोधक दस्ते ने मंदिर की छत से बम बरामद किए । मंदिर की साफ-सफाई में लगे कामगारों ने पहले बम को देखा और फिर पुलिस को इसकी सूचना दी थी । बम निरोधक दस्ते ने पानी की बाल्टी में बमों को रखकर इसे निष्क्रिय कर दिया। पुलिस ने कहा कि वह सभी कोण से मामले की जांच कर रही है जिसमें कट्टरपंथियों के शामिल होने की आशंका की भी जांच जारी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 11:49