Last Updated: Wednesday, June 12, 2013, 08:22

गाजियाबाद : आरूषि और हेमराज दोहरे हत्याकांड में आरोपी डाक्टर दंपति राजेश और नूपुर तलवार ने सीबीआई की एक विशेष अदालत में याचिका दायर करके सीबीआई द्वारा कराये गये वैज्ञानिक परीक्षणों की रिपोर्ट मांगी।
सीबीआई वकील आरके सैनी ने इस याचिका का विरोध करते हुए कहा कि बचाव पक्ष के वकीलों द्वारा दस्तावेज मांगना अदालत के समय की बर्बादी है। बहस के बाद अदालत ने कहा कि इस मामले में बुधवार को आगे की सुनवाई होगी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 12, 2013, 08:22