तलाशी के वाकये को भूल जाएं: कलाम - Zee News हिंदी

तलाशी के वाकये को भूल जाएं: कलाम

कोलकाता: न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी हवाई अड्डे पर अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों द्वारा अपनी तलाशी लिये जाने की घटना को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम ने सोमवार को कहा कि यह बात करने लायक घटना नहीं है।

 

यहां आईआईएम-सी के एक कार्यक्रम के इतर जब कलाम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इस बारे में भूल जाइये। यह बात करने लायक घटना नहीं है।’

 

अस्सी वर्षीय कलाम की 19 सितंबर को जेएफके हवाई अड्डे पर सुरक्षा अधिकारियों ने दो बार तलाशी ली थी। अधिकारियों ने कलाम के एयर इंडिया के विमान पर चढ़ने से पहले विस्फोटकों की तलाश में उनका जैकेट और जूते तक उतरवा लिये थे।

 

बाद में जब भारत ने उच्चतम स्तर पर विरोध दर्ज कराया तो इस घटना के लिये अमेरिकी अधिकारियों ने कलाम से माफी मांग ली।

 

अप्रैल 2009 में भी अमेरिकी विमानन कंपनी कॉन्टीनेंटल एयरलाइंस के अधिकारियों ने कलाम की तलाशी ली थी। भारत में इस तरह की तलाशी से छूट प्राप्त लोगों की सूची में उनका नाम होने के बावजूद उनकी तलाशी ली गयी। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 14, 2011, 21:26

comments powered by Disqus