तसलीमा की किताब विरोध के बावजूद जारी - Zee News हिंदी

तसलीमा की किताब विरोध के बावजूद जारी



कोलकाता : विवादास्पद लेखिका तसलीमा नसरीन की आत्मकथा ‘‘निर्वासन’’के सातवें हिस्से का बुधवार को यहां विरोधस्वरूप कोलकाता पुस्तक मेला परिसर से बाहर विमोचन किया गया। आयोजकों ने कट्टरपंथियों के विरोध के चलते इसके विमोचन के कार्यक्रम को संचालित करने से इनकार कर दिया था।

 

तसलीमा ने ट्विटर पर लिखा है, कोलकाता पुस्तक मेला समिति ने बुधवार को कोलकाता पुस्तक मेले में मेरी पुस्तक के विमोचन के कार्यक्रम को रद्द कर दिया। क्यों? कुछ धार्मिक कट्टरपंथी ऐसा नहीं चाहते थे।

 

पुस्तक मेले के आयोजक प्रकाशक एवं पुस्तक विक्रेता गिल्ड के सचिव सुधांग्शु डे ने बताया कि पुस्तक विमोचन के दौरान कानून व्यवस्था की समस्या पैदा होने की आशंका के चलते मेला परिसर में प्रकाशक द्वारा आडिटोरियम की बुकिंग को रद्द कर दिया गया था।

 

इससे पूर्व गिल्ड ने प्रकाशक से कट्टरपंथियों की ओर से विरोध जताए जाने के बाद पुस्तक का विमोचन नहीं करने को कहा था।

 

तसलीमा की पुस्तक के प्रकाशक पीपुल्स बुक सोसायटी ने इसके बाद विरोध जताते हुए ऑडिटोरियम के बाहर आत्मकथा का विमोचन किया।

 

इस पर तसलीमा ने लिखा,  कोलकाता , एक प्रगतिशील शहर। सभी राजनीतिक दल और सभी संगठन कट्टरपंथियों से डरे हुए। लेकिन कब तक?

 

 

उन्होंने लिखा,  उन्होने मुझे प्रतिबंधित कर दिया। उन्हें पुस्तक की विषय वस्तु जानने की जरूरत नहीं है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 2, 2012, 09:24

comments powered by Disqus