Last Updated: Tuesday, November 22, 2011, 09:47
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि ताजमहल की इमारत के कमजोर होने की खबरें वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित नहीं हैं और विभिन्न एजेंसियों के अध्ययन में पता चला है कि इस ऐतिहासिक स्मारक को कोई खतरा नहीं है।
केंद्रीय संस्कृति मंत्री कुमारी शैलजा ने लोकसभा में प्रताप सिंह बाजवा और जगदीश शर्मा के प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि कुछ खबरों में ताजमहल पर खतरे की बात बिना वैज्ञानिक आधारों के कही गई है। उन्होंने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा सर्वे ऑफ इंडिया देहरादून, सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट, रुड़की और राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद के सहयोग से कराए गए वैज्ञानिक अध्ययनों में पता चला है कि ताजमहल और उसकी चारों मीनारें स्थिर हैं और उन्हें कोई खतरा नहीं है।
शैलजा ने कहा कि ताजमहल में मरम्मत की जरूरत के आधार पर लगातार संरक्षण कार्य किया जाता है और जरूरी अध्ययनों के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जाती है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 23, 2011, 08:50