तारिक अनवर ने संभाला मंत्रालय का कार्यभार

तारिक अनवर ने संभाला मंत्रालय का कार्यभार

नई दिल्ली : कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में राज्यमंत्री तारिक अनवर ने कहा है कि डेयरी और पशुपालन कृषि के विकास एवं किसानों की बेहतरी में अहम भूमिका निभाते हैं। अनवर अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि वह न केवल मुख्यधारा की कृषि, बल्कि सहायत क्षेत्रों जैसे डेयरी व पशुपालन आदि के विकास के लिए नीति निर्माण व उसे लागू करने का भरसक प्रयास करेंगे।ये क्षेत्र कृषि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और किसानों की समृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वर्ष 1984 से ही सांसद रहे अनवर कई महत्वपूर्ण संसदीय समितियों के सदस्य रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 30, 2012, 16:26

comments powered by Disqus