तिरुपति मंदिर में 4.23 करोड़ का चढ़ावा - Zee News हिंदी

तिरुपति मंदिर में 4.23 करोड़ का चढ़ावा

तिरुपति: नए साल में लोगों को भगवान में भी रिकॉर्ड आस्था देखने को मिला। तिरुमाला के भगवान वेंकटेश्वर के मशहूर मंदिर में रविवार को नए साल पर करीब 4. 23 करोड़ रुपये का रेकॉर्ड नकदी चढ़ावा आया।

 

मंदिर से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल इसी दिन आए चढ़ावे से यह 43 लाख रुपये ज्यादा है। सूत्रों ने कहा कि नकदी चढ़ावा के अलावा हुंडी में सोना, चांदी एवं अन्य बहुमूल्य चढ़ावे भी थे। इसकी कीमत का आकलन नहीं किया गया है।

 

मंदिर में रविवार को 70 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में 30 दिसंबर को चक्रवात ठाणे के कारण पिछले साल की तुलना में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 2, 2012, 11:05

comments powered by Disqus