Last Updated: Wednesday, February 8, 2012, 14:16
नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा में मोबाइल फोन पर राज्य के तीन मंत्रियों के अश्लील फिल्म देखते पकड़े जाने की घटना को ‘शर्मनाक’ बताते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है। पार्टी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने यहां कहा कि भाजपा शासित राज्य विधानसभा में हुई इस घटना को राष्ट्रीय नेतृत्व ने बहुत गंभीरता से लिया है।
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम बेझिझक स्वीकार करते हैं कि निसंदेह इस घटना ने राजनीतिक व्यवस्था की प्रतिष्ठा को गिराया है। दोषी मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं। इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। रूडी ने इस बात से इनकार किया कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के करीबी होने के कारण इन मंत्रियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ऐसी खबरें बेबुनियाद हैं। वैसे लोग अपने अनुमान लगाने को स्वतंत्र हैं। यह पूछे जाने पर कि विधानसभा के भीतर यह घटना होने के कारण क्या यह विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है, उन्होंने कहा कि अगर सदन का कोई सदस्य ऐसा मानता है तो वह इस संबंध में प्रस्ताव पेश करने को स्वतंत्र है।
इस मामले में कांग्रेस की आलोचनाओं पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राजस्थान में भंवरीदेवी मामला और आंध्रप्रदेश के राजभवन में वहां के तत्कालीन राज्यपाल की सीडी ऐसे ही दुर्भाग्यपूर्ण मामले हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 8, 2012, 19:49