Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 14:55
नई दिल्ली : सरकार ने गुरुवार को बताया कि भ्रष्टाचार में शामिल होने के कारण साढ़े तीन सालों में 82 गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को काली सूची में डाला गया है। लोकसभा में भोला सिंह के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में ग्रामीण विकास राज्य मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि पिछले तीन वर्षों और चालू वित्त वर्ष के दौरान लोक कार्यक्रम एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी विकास परिषद (कपार्ट) ने 82 गैर सरकारी संगठनों को काली सूची में डाला है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक मामले में कपार्ट स्थापित मानकों के अनुसार उचित कार्रवाई करती है। मंत्री ने कहा कि 2009-10 में 64, 2010-11 में 11 और 2011-12 में 7 गैर सरकारी संगठनों को काली सूची में डाला गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 30, 2012, 14:55