`तीन साल 32 आईएसआई जासूसी ठिकाने ध्वस्त`

`तीन साल 32 आईएसआई जासूसी ठिकाने ध्वस्त`

`तीन साल 32 आईएसआई जासूसी ठिकाने ध्वस्त`नई दिल्ली : रक्षा मंत्री एके एंटनी ने सोमवार को बताया कि पिछले तीन सालों में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के सहयोग से चल रहे कुल 32 जासूसी ठिकानों को नष्ट किया गया और 50 जासूसी एजेंटों को गिरफ्तार किया गया।

एंटनी ने लोकसभा में सैयद शाहनवाज हुसैन के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 से वर्ष 2013 के दौरान देश में आईएसआई समर्थित कुल 32 जासूसी माड्यूलों को निष्प्रभावी किया गया जिसके फलस्वरूप 50 जासूसी एजेंटों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 40 भारतीय और 10 विदेशी नागरिक शामिल थे।

एंटनी ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों सहित भारतीय और विदेशी नागरिकों द्वारा जासूसी गतिविधियों को रोकने के लिए एक उच्च समन्वित और बहुआयामी नीति लागू की गई है, जिसमें घुसपैठ और सीमा पार अवैध गतिविधियों को रोकना, खुफिया तंत्र को दुरुस्‍त करना, सरकार की विभिन्न एजेंसियों के बीच तालमेल, राज्य पुलिस और सुरक्षा बलों का आधुनिकीकरण तथा उन्नयन शामिल है। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 13:22

comments powered by Disqus