Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 17:10

कोलकाता: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को कहा कि तीसरे मोर्चे के गठन पर 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद ही निर्णय किया जायेगा।
समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की दो दिवसीय बैठक के बाद यादव ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘तीसरे मोर्चे के गठन के बारे में निर्णय 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद लिया जायेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हम अभी गठबंधन की बात नहीं कर रहे हैं और वामपंथी या दक्षिणपंथी दलों से सहयोग नहीं करेंगे।’’ सपा सुप्रीमो ने कहा कि दोनों बड़ी राष्ट्रीय पार्टियां कांग्रेस और भाजपा कमजोर हो रही है और आपस में संघर्ष कर रही है, ऐसे में लोकसभा के समय से पहले चुनाव होने की संभावना है।
यादव ने कहा, ‘‘ कांग्रेस और भाजपा दोनों लोगों की आकांक्षओं को पूरा करने में विफल रही है और इसके लिए सपा को आगे आना पड़ेगा।’’ एक सवाल के जवाब में यादव ने कहा कि सपा अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने केंद्र पर महंगाई थामने में विफल रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि सरकार ने उसे नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं किया ।
पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद यादव ने कहा कि यह भीषण महंगाई केंद्र की ही गलती से है । सरकार ने उसे नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं किया ।’’ उन्होंने कहा कि देश में खाद्यान्नों की कोई कमी नहीं है लेकिन भारी मात्रा में ये बर्बाद हो रहे हैं।
सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार ने खाद्यान्न हासिल करने के लिए जमाखोरों के यहां कोई छापा नहीं डाला जबकि इससे महंगाई रोकने में मदद मिल सकती थी । सरकार की इस नाकामी से इस मुद्दे से निबटने में उसकी कमजोरी का पता चलता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 13, 2012, 13:28