तीस्ता विवाद के हल को संविधान में संशोधन सम्भव : खुर्शीद

तीस्ता विवाद के हल को संविधान में संशोधन सम्भव : खुर्शीद

तीस्ता विवाद के हल को संविधान में संशोधन सम्भव : खुर्शीदफर्रुखाबाद : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भारत-बांग्लादेश सीमा विवाद जल्द सुलझने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि इस पड़ोसी मुल्क के साथ तीस्ता नदी जल विवाद के हल के लिये जरूरत पड़ने पर भारत संविधान संशोधन करने के लिये तैयार है।

बांग्लादेश समेत कई देशों का दौरा करने के बाद अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र फरुखाबाद आये खुर्शीद ने कल रात संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा विवाद जल्द ही निपटा लिया जाएगा। इसके लिये दोनों देशों का रुख सकारात्मक है। उन्होंने कहा कि जहां तक बांग्लादेश के साथ तीस्ता नदी जल विवाद का सवाल है तो उसके निपटारे के लिये भी भारत तैयार है। जरूरत पड़ने पर भारत इसके लिये संविधान में संशोधन भी कर सकता है।

गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच तीस्ता नदी के पानी के बंटवारे को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। सिक्किम से निकलकर बांग्लादेश के एक बड़े भू-भाग को समृद्ध करने वाली तीस्ता नदी के तट पर करीब दो करोड़ बांग्लादेशी नागरिकों का जीवन निर्भर करता है। भारत द्वारा पश्चिम बंगाल के गजालदोबा क्षेत्र में बांध बनाए जाने से उसका काफी पानी भारतीय क्षेत्र में ही रोक लिया जाता है जिस पर बांग्लादेश को आपत्ति होती है।

दोनों देशों के बीच पिछले साल सितम्बर में इस नदी के जल बंटवारे को लेकर समझौता होने की सम्भावना थी लेकिन कथित रूप से पश्चिम बंगाल सरकार के विरोध के कारण ऐसा नहीं हो सका था। खुर्शीद ने आतंकवाद को हर देश का दुश्मन करार देते हुए कहा कि हैदराबाद में हाल में हुए बम विस्फोटों के मामले की जांच जारी है और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 3, 2013, 13:53

comments powered by Disqus