Last Updated: Monday, October 29, 2012, 16:52
कोलकाता: कांग्रेस ने कल केन्द्रीय मंत्रिमंडल में पश्चिम बंगाल से तीन सांसदों को शामिल करने पर तृणमूल कांग्रेस की प्रतिक्रिया को शिष्टाचार के विपरीत बताया है । पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के नेता मानस भूइयां ने कहा ‘हम उनसे न्यूनतम शिष्टाचार की अपेक्षा करते हैं , लेकिन उन्होंने कोई शिष्टाचार नहीं दिखाया ।’
कल हुए मंत्रिमंडल के फेरबदल के तहत कांग्रेस सांसद अधीर चौधरी , दीपा दासमुंशी और ए एच खान चौधरी ने शपथ ली थी । ’ भूइयां ने कहा कि कल तृणमूल के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेताओं ने जो प्रतिक्रिया दी वह ‘स्तब्ध’ करने वाली है ।
उन्होंने कहा कि तृणमूल ने कांग्रेस से अलग होने का फैसला खुद लिया था । हमने उन्हें छोड़ने के लिए नहीं कहा था ।
उन्होंने कहा ‘जनता ने तृणमूल और कांग्रेस गठबंधन को राज्य में बदलाव और विकास के लिए वोट दिया था । लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन्होंने बंगाल की जनता का विकास का सपना चकनाचूर कर दिया । ’ तृणमूल नेता सौगत राय ने कल कहा था ,‘ममता बनर्जी के आलोचक तीन कांग्रेस सांसदों को मंत्रिमंडल में सिर्फ तृणमूल को चुभोने के लिए शामिल किया गया है ।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, October 29, 2012, 16:52