Last Updated: Friday, September 21, 2012, 14:44

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस के मंत्री इस्तीफा देने दोपहर तीन बजे प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) पहुंचेंगे और उसके बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। इसकी घोषणा करते हुए रेल मंत्री मुकुल रॉय ने कहा कि हम दोपहर तीन बजे प्रधानमंत्री कार्यालय जाएंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे। इसके बाद 4.30 बजे हम राष्ट्रपति से मिलने जाएंगे। इस बीच, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों को चार बजे मिलने का समय दिया है।
रॉय तृणमूल के अन्य पांच मंत्रियों के साथ इस्तीफा देने राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। तृणमूल ने तीन दिन पहले केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार से इसकी आर्थिक नीतियों पर समर्थन वापस लेने की घोषणा की थी।
First Published: Friday, September 21, 2012, 14:44