तृणमूल सदस्यों ने संसद में धरना दिया

तृणमूल सदस्यों ने संसद में धरना दिया

नई दिल्ली : बहुब्रांड खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के खिलाफ और सब्सिडी आधारित गैस सिलिंडर की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस सदस्यों ने संसद भवन के मुख्य द्वार पर धरना दिया।

संप्रग के पूर्व घटक दल तृणमूल कांग्रेस की ओर से खुदरा क्षेत्र में एफडीआई के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास विफल हो चुका है। पार्टी ऐसा प्रस्ताव लाने के लिए अपेक्षित संख्या नहीं जुटा पायी थी। धरना के दौरान तृणमूल सदस्य सब्सिडी आधारित एलपीजी सिलिंडर की संख्या साल में 24 करने और एफडीआई वापस लेने की भी मांग कर रहे थे।

धरने के बाद तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि यह अल्पमत सरकार की जनविरोधी नीति है और हम इसका किसी भी स्थिति में समर्थन नहीं कर सकते। हम सभी संभव तरीके से इसका विरोध जारी रखेंगे। एफडीआई मुद्दे पर हंगामे के कारण शीतकालीन सत्र में लगातार कामकाज नहीं हो पा रहा है। संसद भवन परिसर में तृणमूल सदस्यों ने करीब 20 मिनट धरना दिया और एफडीआई के विरोध में नारे लगाए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 27, 2012, 14:52

comments powered by Disqus