Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 16:51
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के सात सांसदों ने अपने इस्तीफे भेजने के निर्णय को एक दिन के लिए टाल दिया क्योंकि बताया जाता है कि इस मुद्दे पर वे अपने मतभेद दूर नहीं कर पाए हैं। इन सांसदों ने लोकसभा एवं पार्टी, दोनों से इस्तीफे भेजने का निर्णय किया था।
बहरहाल, पार्टी सांसदों ने आज दोपहर संवाददाताओं से कहा कि वे अपने कदम को आगे बढ़ायेंगे तथा कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपने के लिए वे बुधवार को नई दिल्ली पहुंच जाएंगे। सांसद पी पोन्नम प्रभाकर, गुट्टा सुखेन्द्र रेड्डी एवं अन्य ने कहा कि ये खबरें सही नहीं हैं कि हमारे बीच और तेलंगाना के मंत्रियों के बीच भी मतभेद हैं। हमारा एकमात्र मकसद राज्य का गठन है और हमें एकजुट होकर अपनी योजना पर आगे बढ़ना होगा।
सांसदों ने कल घोषणा की थी कि वे अपना इस्तीफा तथा उसका कारण बताते हुए एक पत्र सोनिया गांधी को आज भेजेंगे। लेकिन बताया जाता है कि कुछ सांसदों ने निर्णय से असहमति जतायी क्योंकि पार्टी को छोड़ने से कोई मतलब नहीं मिलेगा और आशंका जताई कि यह मकसद के विपरीत भी हो सकता है। पार्टी सू़त्रों ने बताया कि मंत्रियों द्वारा पद नहीं छोड़ने के फैसले से भी सांसद दोबारा सोचने को मजबूर हुए हैं। इन खबरों तथा तेलंगाना संयुक्त कार्रवाई समिति द्वारा कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाने के निर्णय के बीच सांसदों की बैठक पूर्व सांसद के केशव राव के घर आज दूसरे दिन हुई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 16:51