तेलंगाना के कांग्रेस सांसदों ने किए तीखे प्रहार

तेलंगाना के कांग्रेस सांसदों ने किए तीखे प्रहार

नई दिल्ली : अलग तेलंगाना प्रांत के लिए समर्थन जुटाने दिल्ली में डेरा जमाए बैठे तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सांसदों ने गैर-तेलंगाना क्षेत्र के अपने समकक्षों पर तीखा हमला करते हुए उनपर आरोप लगाया कि वे ‘झूठ बोल कर’ अलग राज्य के सृजन के ‘खिलाफ षड्यंत्र’ कर रहे हैं।

सांसदों ने आंध्रप्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी के निकट सहयोगी एवं राज्यसभा सांसद के.वी.पी. रामचन्द्र राव पर मुख्य प्रहार किया और आरोप लगाया कि वह विद्रोही जगनमोहन रेड्डी के वाईएसआर कांग्रेस को मदद करने के लिए ‘आंध्रप्रदेश को एकीकृत रखने पर तुले हैं।’ तेलंगाना क्षेत्र के सांसदों ने अपना मामला वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोती लाल वोरा, दिग्विजय सिंह और जनार्दन द्विवेदी के समक्ष पेश किया और एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

संवाददाता सम्मेलन में इन सांसदों ने दावा किया कि आंध्रप्रदेश को एकीकृत रखने का आंदोलन ‘निहित स्वार्थों’ से प्रेरित है। तेलंगाना समर्थक आंदोलन में आगे-आगे रहने वाले निजामाबाद के सांसद मधु गौड़ याक्षी ने कहा, ‘सीमांध्र सांसद झूठ बोल रहे हैं।’ याक्षी ने कहा, ‘वे नहीं चाहते कि अलग तेलंगाना राज्य बनाया जाए। वे अब जानते हैं कि तेलंगाना एक हकीकत बनने जा रहा है। इसलिए वे इसका गला घोंटने की कोशिश कर रहे हैं।’

याक्षी के इस प्रहार से एक दिन पहले सीमांध्र के सांसदों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद से मुलाकात की थी और मांग की थी कि किसी भी कीमत पर आंध्रप्रदेश का बंटवारा नहीं किया जाए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 23, 2013, 19:54

comments powered by Disqus