तेलंगाना क्षेत्र के सांसदों का इस्तीफा नामंजूर - Zee News हिंदी

तेलंगाना क्षेत्र के सांसदों का इस्तीफा नामंजूर



नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने आंध्र प्रदेश के तेलंगाना क्षेत्र से विभिन्न दलों के 12 सांसदों का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।

 

संसद के सूत्रों ने बताया कि पृथक तेलंगाना राज्य के गठन में देरी के विरोध में जुलाई में भेजा गया इस्तीफे आस्वीकार कर दिए गए क्योंकि वे उपयुक्त प्रारूप में नहीं पेश किए गए थे। गौरतलब है कि 12 सांसदों में आठ कांग्रेस के और दो-दो तेदेपा और टीआरएस के हैं।

 

जिन कांग्रेसी सदस्यों का इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष ने अस्वीकार कर दिया, उनमें पोन्नम प्रभाकर, जीएस रेड्डी, एम जगन्नाथ, एस राजैया, पी बलराम नायक, जी विवेकानंद, सुरेश शेटकर और मधु गौड़ यास्खी शामिल हैं। अन्य सांसद जिनका इस्तीफा अस्वीकार किया गया है, उनमें तेदेपा के रमेश राठौड़ और नामा नागेश्वर राव तथा टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव और विजयाशांति शामिल हैं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 15, 2011, 21:11

comments powered by Disqus