तेलंगाना जल्द बनेगा हकीकत : अजीत सिंह

तेलंगाना जल्द बनेगा हकीकत : अजीत सिंह

तेलंगाना जल्द बनेगा हकीकत : अजीत सिंहहैदराबाद : राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख और उड्डयन मंत्री अजीत सिंह ने आज उम्मीद जताई कि अलग तेलंगाना जल्द हकीकत बनेगा। हैदराबाद आए सिंह ने क्षेत्र के कांग्रेस सांसदों से मुलाकात की और उनसे राज्य के मुद्दे पर चर्चा की।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘जुलूस (30 सितम्बर को ‘तेलंगाना मार्च’) के बाद यह मुद्दा फिर से दिल्ली में चर्चा का विषय है। हम चर्चा कर रहे हैं कि किस तरह इसे साकार करें।’ कांग्रेस सांसद मधु याशकी गौड़ ने कहा कि अजीत सिंह अलग राज्य की मांग का समर्थन करते हैं और उनके साथ मुद्दे पर चर्चा हुई।

बहरहाल, तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति के अध्यक्ष एम. कोडन्डरम ने जेएसी और टीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव के बीच मतभेदों से इंकार किया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 7, 2012, 18:08

comments powered by Disqus