तेलंगाना, नियम उल्लंघन पर संसद बाधित

तेलंगाना, नियम उल्लंघन पर संसद बाधित

तेलंगाना, नियम उल्लंघन पर संसद बाधित नई दिल्ली : एकीकृत आंध्र प्रदेश की मांग और राज्यसभा के बुलेटिन में नियमों का उल्लंघन करने वाले सांसदों की सूची में भाजपा और तेदेपा सदस्यों के नाम शामिल किए जाने पर विरोध के चलते गुरुवार को दोनों सदनों में कार्यवाही बाधित हुई। प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी के सदस्यों ने तेलंगाना का मुद्दा उठाया।

शिरोमणि अकाली दल के सदस्यों ने अखबार की प्रति दिखाकर उसमें छपी खबर की ओर ध्यान दिलाया कि इटली में एक हवाई अड्डे पर सिखों की पगड़ियां हटवाई गईं। बाधा के कारण सदन में केवल दो प्रश्न हो सके। भारतीय जनता पार्टी के नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षो में उन्होंने लोकसभा में ऐसा कोलाहल नहीं देखा।

उन्होंने कहा कि सदन के नेता और संसदीय कार्य मंत्री उपस्थित नहीं हैं और सत्ता पक्ष के सांसद कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने सदन की कार्यवाही दोपहर तक स्थगित करने वाली लोकसभा अध्यक्ष से कहा कि वे सदन को व्यवस्थित करें। जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय जवानों की हत्या के मामले पर रक्षा मंत्री एके एंटनी के बयान के बाद सदन में फिर हंगामा शुरू हुआ। सदस्य रक्षा मंत्री से सवाल करना चाहते थे लेकिन अध्यक्ष ने इसकी अनुमति नहीं दी। इस पर फिर हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

नियमों के उल्लंघन के लिए सांसदों के नाम सदन के बुलेटिन में शामिल किए जाने पर भाजपा और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्यों ने सरकार पर हमला बोला और राज्यसभा की कार्यवाही बाधित की। बुधवार के राज्यसभा बुलेटिन में भाजपा के 20 और तेदेपा के दो सदस्यों के नाम नियमों के उल्लंघन के लिए बुलेटिन में थे। जैसे ही गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई भाजपा के वेंकैया नायडू ने यह मामला उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार कांग्रेस सदस्यों के साथ पक्षपात कर रही है और नियमों का उल्लंघन करने वाले कांग्रेस सदस्यों के नाम इसमें नहीं हैं।

राज्यसभा के सभापति एम हामिद अंसारी ने कहा कि इस मामले पर उनके कक्ष में चर्चा हो सकती है लेकिन विपक्ष इस पर तैयार नहीं हुआ और सदन से बहिर्गमन कर गया। इसके बावजूद तेदेपा सांसद अध्यक्ष के आसन के सामने विरोध करते रहे। इसके कारण सदन की कार्यवाही पहले 12.30 बजे तक और फिर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 8, 2013, 18:47

comments powered by Disqus