Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 08:44

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना राज्य गठन के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के फैसले पर अमल करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय प्रस्ताव पारित कराने के लिए एक नोट तैयार कर रहा है। संभावना है कि इसे 20 दिनों के भीतर कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि मंत्रालय कैबिनेट में एक प्रस्ताव पारित कराने की तैयारी में जुटा है।
उन्होंने कहा कि वैधानिक पुनरीक्षण के लिए नोट (प्रस्ताव का मसौदा) कानून मंत्रालय को भेजा जाएगा और उम्मीद है कि उसे 20 दिनों के भीतर कैबिनेट के समक्ष पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल जाएगी और इसके बाद राज्य विभाजन के मुद्दे पर विस्तृत विचार-विमर्श के लिए एक मंत्री-सूमह का गठन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि संप्रग तेलंगाना राज्य गठन पर अपनी सहमति पहले ही दे चुका है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 08:44