तेलंगाना पर लोकसभा की कार्यवाही बाधित - Zee News हिंदी

तेलंगाना पर लोकसभा की कार्यवाही बाधित


नई दिल्ली : पृथक तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर लगातार पांचवे दिन शुक्रवार को भी लोकसभा की कार्यवाही बाधित हुई। सांसदों ने केंद्र सरकार पर उनकी मांगों के प्रति संवेदनहीन होने का आरोप लगाया। सदस्यों के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। सुबह 11 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सांसदों ने 'जय तेलंगाना' के नारे लगाना शुरू कर दिया। स्पीकर मीरा कुमार को कार्यवाही स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा।

 

सांसदों का कहना था कि केंद्र सरकार उनकी मांगों के प्रति संवेदनहीनता बरत रही है जिसके परिणामस्वरूप लोग अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। हंगामा जारी रहने के कारण कुमार ने दोपहर 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी। पृथक तेलंगाना के गठन की मांग को लेकर बीते कुछ दिनों में कम से कम दो लोगों ने आत्महत्या की।

(एजेंसी)

First Published: Friday, March 30, 2012, 13:33

comments powered by Disqus