तेलंगाना मसले पर लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

तेलंगाना मसले पर लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

तेलंगाना मसले पर लोकसभा की कार्यवाही स्थगितनई दिल्ली : लोकसभा में सोमवार को आंध्र प्रदेश के विभाजन के विरोध में हुए हंगामे के बीच कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन में कार्यवाही शुरू होते ही आंध्र प्रदेश से तेलुगू देशम पार्टी (तेदपा) और कांग्रेस के सांसद संयुक्त आंध्र प्रदेश की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे। वहीं, पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

हंगामे के बीच अध्यक्ष मीरा कुमार ने कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इधर, संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में भी पिछले सप्ताहांत डीजल और पेट्रोल की कीमतों में की गई वृद्धि के मुद्दे को हंगामेदार तरीके से उठाए जाने पर कार्यवाही बाधित हुई तथा इसे 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।

सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने बढ़ती कीमतों का मसला उठाया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रुपये के अवमूल्यन और कच्चे तेलों की कीमतों में हुई वृद्धि को देखते हुए सरकार ने शनिवार को पेट्रोल एवं डीजल की कीमत में वृद्धि की है। इस शोरगुल के बीच सभापति हामिद अंसारी को 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। राज्यसभा में सोमवार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक पर बहस की जानी है, जिसे पिछले सप्ताह लोकसभा की मंजूरी मिल चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 2, 2013, 12:31

comments powered by Disqus