तेलंगाना मसला: कांग्रेस कोर समूह की बैठक आज, फैसले पर टिकी निगाहें । Telangana issue heats up: Andhra CM meets Sonia Gandhi

तेलंगाना मसले पर हलचल तेज, सोनिया गांधी से मिले आंध्र के मुख्‍यमंत्री

तेलंगाना मसले पर हलचल तेज, सोनिया गांधी से मिले आंध्र के मुख्‍यमंत्रीहैदराबाद : तेलंगाना के जटिल मुद्दे पर शुक्रवार को होने वाली कांग्रेस कोर समूह की बैठक के नतीजों का आंध्र प्रदेश में बेसब्री से इंतजार है। इस बीच,
तेलंगाना पर कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक से पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरणकुमार रेड्डी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और राज्य के राजनीतिक हालात से उन्हें अवगत कराया।

यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब इस तरह के संकेत आ रहे हैं कि कांग्रेस ने अलग राज्य के मुद्दे पर जल्द ही कोई स्पष्ट रुख अपनाने का फैसला किया है।

सूत्रों ने बताया है कि तेलंगाना के आधे दर्जन से अधिक लोकसभा सांसदों ने सांसद पूनम प्रभाकर के आवास पर मुलाकात की। बैठक में राज्य में रेड्डी नेतृत्व वाली सरकार में तेलंगाना क्षेत्र के मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया। सांसद प्रभाकर, मधुयाक्षी गौड, सुखेंद्र रेड्डी, एस राजैया, सुरेश कुमार शेट्कर और अन्य ने कांग्रेस सचिव और क्षेत्र के वरिष्ठ नेता वी हनुमंत राव के आवास पर भी बैठक का आयोजन किया।

कोर ग्रुप की बैठक में इस मुद्दे पर फैसला आने से पहले तेलंगाना समर्थक नेताओं की कांग्रेस महासचिव और राज्य के प्रभारी दिग्विजय सिंह और सोनिया गांधी के सचिव अहमद पटेल से मिलने की योजना है। कोर ग्रुप बैठक में राहुल गांधी भी हिस्सा लेंगे। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री, पीसीसी प्रमुख बोत्सा सत्यनारायण और उपमुख्यमंत्री दामोदर राजनरसिम्हा तेलंगाना मुद्दे पर एक प्रस्तुति देंगे।

दिग्विजय से पहले आंध्रप्रदेश में कांग्रेस प्रभारी केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद के भी कोर ग्रुप की बैठक में मौजूद रहने की उम्मीद है। फैसला अब और आगे नहीं टाले जाने का उल्लेख करते हुए सिंह ने गुरुवार को कहा था कि कोर ग्रुप बैठक में तेलंगाना मुद्दे पर ‘दोनों विकल्पों’- यथास्थिति अथवा पृथक राज्य का निर्माण, पर चर्चा होगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 12, 2013, 09:39

comments powered by Disqus