Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 13:51
नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश को विभाजित करके तेलंगाना राज्य के गठन के केंद्र के फैसले का विरोध कर रहे 11 सदस्यों के निलंबन के सरकार के प्रस्ताव पर गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही बाधित हुई। सरकार ने कांग्रेस के सात और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के चार सदस्यों के निलंबन का प्रस्ताव रखा है।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन, वाम दलों, तृणमूल कांग्रेस और अन्य दलों ने इसका विरोध किया। हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही 12.45 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 22, 2013, 13:51