तेलंगाना समर्थकों का आंदोलन पहुंचा दिल्ली

तेलंगाना समर्थकों का आंदोलन पहुंचा दिल्ली


नई दिल्ली : तेलंगाना समर्थकों की अलग तेलंगाना की मांग का आंदोलन मंगलवार को दिल्ली पहुंच गया। आंध्रप्रदेश से सैंकड़ों की संख्या में आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलग राज्य की मांग करते हुए प्रधानमंत्री आवास की ओर कूच करने की कोशिश की।

आंदोलनकर्ताओं को शांत करने के लिए पुलिस को इन पर पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। यह सारा नाटकीय घटनाक्रम दोपहर के समय संसद भवन से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर संसद मार्ग की पुलिस चौकी के बाहर हुआ। इन प्रदर्शनकारियों ने जंतर मंतर से इस ओर कूच किया था।

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नेता प्रकाश जावड़ेकर के नेतृत्व में पुलिस द्वारा लगाए गए अवरोधकों को तोड़ने का प्रयास किया। इन्होंने बड़ी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ उलझने की भी कोशिश की।

प्रदर्शनकारियों ने जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास की ओर कूच करने पर जोर दिया तो पुलिस ने उनके खिलाफ बल प्रयोग करने की चेतावनी देते हुए कहा कि उनके पास प्रधानमंत्री आवास की ओर कूच करने की अनुमति नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 4, 2012, 15:26

comments powered by Disqus