Last Updated: Sunday, September 29, 2013, 18:29
हैदराबाद : तेलंगाना संयुक्त कार्य समिति (जेएसी) के नेताओं ने आज लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से शीघ्र ही पृथक तेलंगाना राज्य बनाने में मदद करने की अपील की।
जेएसी के अध्यक्ष एम. कोडनडरम ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा ने तेलंगाना साकार करने में अपनी भूमिका निभायी है। हमने उनसे अनुरोध किया कि भाजपा कांग्रेस की घोषणा को लागू करने में भी कुछ पहल करे। उन्होंने उसका सकारात्मक जवाब दिया। वह इस बात पर सहमत थीं कि तेलंगाना राज्य यथाशीघ्र बनाया जाए। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में मदद करेंगी।’
पृथक तेलंगाना संघर्ष में अग्रणी रही भाजपा जेएसी की सदस्य हैं। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और आंध्रप्रदेश सरकार के कर्मचारियों के तेलंगाना समर्थक संघ समेत कई जन संगठन जेएसी के अन्य सदस्य हैं।
कल महबूबनगर में भाजपा की तेलंगाना समर्थक एक जनसभा में सुषमा ने कांग्रेस को पृथक राज्य बनाने के लिए विधेयक पारित करने के लिए दिसंबर समयसीमा तय की अन्यथा परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।
सुषमा ने कहा था, ‘यदि शीतकालीन सत्र में नये राज्य के निर्माण के लिए विधेयक पारित कर दिया जाता है तो तेलंगाना में विकास तत्काल शुरू किया सकता है। यदि ऐसा नहीं होता है तो कांग्रेस बेनकाब हो जाएगी।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 29, 2013, 18:18