`त्रिपुरा में जीत वामदलों की मजबूती के संकेत`

`त्रिपुरा में जीत वामदलों की मजबूती के संकेत`

नई दिल्ली : माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि त्रिपुरा में माकपा के काबिज रहने और पश्चिम बंगाल की नलहटी सीट पर फॉरवर्ड ब्लॉक की जीत से वामपंथी दलों की मजबूती झलकती है।

उन्होंने बताया कि हम त्रिपुरा के लोगों को बधाई देते हैं कि उन्होंने वाम सरकार को दो तिहाई बहुमत दिया। यह वामपंथी दलों की लगातार छठी जीत है। कभी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी की सीट रही नलहटी सीट पर फॉरवर्ड ब्लॉक की जीत पर उन्होंने कहा कि यह वामपंथी दलों के दोबारा मजबूत हो कर उभरने के संकेत हैं।

प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान कि वामपंथी दलों को देश से उखाड़ फेंका जाना चाहिए, पर माकपा नेता ने कहा कि लोगों को गंभीरता से लेने की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 28, 2013, 17:38

comments powered by Disqus