त्रिवेदी के कार्यकाल की हो रही समीक्षा - Zee News हिंदी

त्रिवेदी के कार्यकाल की हो रही समीक्षा

नई दिल्ली : रेल मंत्री मुकुल रॉय ने विभिन्न रेल परियोजनाओं की धीमी प्रगति पर चिंता जताई है और हाल में एक उच्चस्तरीय बैठक कर विलंब के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया। समझा जाता है कि उन्होंने काम में तेजी लाने पर बल दिया है।

 

दिनेश त्रिवेदी से यह जिम्मेदारी लेने वाले मुकुल रॉय ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल को महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं में विलंब के बारे में लिखा और इसके कारण एवं परियोजनाओं की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी है। यह घटनाक्रम रॉय के यह कहने के करीब एक हफ्ते बाद हुआ है कि काम की गति धीमी पड़ी है विशेषकर पिछले आठ या नौ महीनों में। उनके इस बयान में उन्हीं की पार्टी के नेता एवं उनके पूर्ववर्ती त्रिवेदी पर परोक्ष हमला है। समझा जाता है कि रेल मंत्री ने त्रिवेदी के कार्यकाल के दौरान पिछले आठ माह के मंत्रालय के कामकाज की समीक्षा की है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 13, 2012, 19:21

comments powered by Disqus